फतेहपुर। कोका कोला कंपनी से संबंधित डिसटीब्यूटरशिप चौहान ट्रेडर्स का शुभारंभ मीरा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। सोमवार को शहर के पक्का तालाब अस्मा इंटरनेशनल के सामने चौहान ट्रेडर्स का मुख्य अतिथि समाजसेवी मीरा देवी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरणो के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक सक्षम सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिष्ठान कोका कोला कंपनी की इकाई जो कि शहर के क्षेत्रों के अलावा काधी कोका कोला संबंधित पे पदार्थों की सप्लाई करेगी इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कांधी व चौफेरवा आदि जगहों पर भी कंपनी के उत्पादों की सेल की जाएगी। सेल्स मैनेजर दिनेश ने बताया कि कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा कंपनी के सभी उत्पादों थम्सअप, माज़ा, स्प्राइट लिम्का, फैंटा एवं किनले पानी आदि की सप्लाई शहरी क्षेत्रों के अलावा बिलन्दा, हसवा, मकनपुर, लतीफपुर, महिचामन्दिर, चौफेरवा व कान्धी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाएगी इस मौके पर चंद्रप्रकास श्रीवास्तव, मयंक,अभिषेक इन्द्रसेन,शानू अजय सिंह, राधेश्याम, नसीम, नरेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।