फतेहपुर जिले में सदर तहसील क्षेत्र के विकास खंड हसवा के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया! जिसमें मुख्य रूप हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं बीडीओ चंदमणि ने फूलमालाएं डाल कर स्वागत किया और और लोई ( साल) भेट किया गया!

हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहाकि जीवन भर हर अधिकारी और कर्मचारी पुरी ईमानदारी के साथ डूयटी करते हैं! नौकरी के दौरान हर लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए गाँव- गाँव और घर घर चिन्हित करने का कार्य करते हैं! कि कोई भी गरीब व्यक्ति सरकार की योजनाओं से छूटने न पाएं! और यही कारण है कि अच्छे अधिकारी या फिर कर्मचारी की प्रशंसा जनता करती हैं! इस लिए हर अधिकारी और कर्मचारियों को जनता की सेवा करनी चाहिए!बीडीओ चंदमणि ने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने जीवन में नौकरी के दौरान समय पर मुख्यालय पर समय पर पहुँच जाते हैं! और अपने कार्यकाल में कोई भी कमी न रहने पाएं! इस लिए पुरी ईमानदारी के साथ डयूटी करते हैं! इस आलवा ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत सत्य प्रकाश तिपाठी को गणेश जी की प्रतीक चिन्ह भेंट किया! इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेयी, शिवप्रकाश सिंह, अजय अवस्थी, पकज कुमार. शिवभोला, दीपक तिवारी, विपिन कुमार. राजेन्द्र सिंह. राजू मौर्य, अतुल श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र निषाद, सहित अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here