फतेहपुर में कोर्ट मैरिज होने के बाद अहमदाबाद गई थी बहू
फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज कस्बे के छेउका मोहल्ला निवासी रामप्यारे पुत्र कल्लू पासवान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि छ: महीने पूर्व बडे़ बेटा गुडडू उर्फ लवकुश ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह मेरी छोटी बहन सूरजकली पत्नी बडका निवासी सातों जोगा थाना थारियाव की बेटी उमा से कोर्ट मैरिज कर लिया था! शादी के बाद बेटा और बहू मेरे परिवार के साथ रहने लगे! कुछ दिनों के बाद बहू और बेटा के झगड़ा होने लगा! और धन के आभाव में बहू और बेटा के बीच झगड़ा होता रहता था! फिर मैं और मेरी पत्नी ने आनाज और पैसे से समय समय पर देते रहे! जब बेटा परेशानी ठीक नहीं हुई तो अहमदाबाद जाने के लिए मुझसे बताया कि हम दोनों लोग परदेस जा रहे हैं! बेटा ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सैबसी गाँव निवासी अजय कुमार पुत्र चंदू पासवान से बातचीत हो गया है कि अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में कार्य अजय भाई दिलवा देगें!! और 8 अप्रैल 2023 बेटा और बहू दोनों लोग परदेस चले गए! और अहमदाबाद पहूंचने पर बेटा और बहू को अजय ने अपने कमरे में ही रख लिया गया! और अजय उसी कंपनी में ठेकेदारी करता था! जब बेटा कंपनी में डयूटी करने चला जाता था तो बहू को अपने प्रेम जाल फसाने के लिए तरह तरह जुगाड़ लगता रहता था!
बेटा ने फोन पर मुझे सूचना दिया कि पत्नी अचानक कमरे से जेवरात पैसे एवं कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट लेकर फरार हो गई है! बेटा ने आसपास पत्नी को खोजबीन किया! लेकिन सुराग नहीं लगा! और जब बहू कमरे से लापता हुई तो अजय कुमार ठेकेदार ने मुझे फोन पर धमकी देते हुए कहा कि उमा (बहू) के परिवार का फोन नंबर मागं रहा था! और धमकी देते हुए कहा कि तेरे बेटे के हाथ- पैर तोड़ कर जान से मार देगें! अजय ने कहा कि किसी मामले में फंसा दूगां! जिंदगी भर जेल में सड़ता रहेगा! और मेरी बहू को भी अपने प्रेम जाल में फंसा कर कमरे से रात में गायब कर दिया! अजय ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई करें! जिससे मेरी बहू सुरक्षित मिल सकें!