खागा फतेहपुर- आज दिनाकं 11/4/2022को खागा तहसील के अन्तर्गत ग्राम हरदो मे महात्मा ज्योतिभा राव फूले एवं बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती बडे धूमधाम से मनाया गया जिसमे महेन्द्र भाई के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन रामकरन शास्त्री जी के द्वारा किया गया जिसमे सबसे पहले अतिथियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया साथ महात्मा ज्योतिभा राव फूले जी एवं बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मुख्यातिथि एस आर मौर्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ आर एन मौर्य वाई बी एस जिला अध्यक्ष डाक्टर हेमेन्द्र वर्मा मन्शाद अहमद जी मिथलेश कुमारी प्रदीप गौतम डाक्टर अमित पाल अरूण केशकर बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर महात्मा ज्योतिभा राव फूले जी के जीवन परिचय एवं जीवन सघंर्षो के बारे विस्तार से विचार व्यक्त प्रकट किया जिसमे विनोद गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य टेनी विनोद गौतम सुशील गौतम चन्दन मौर्य छोटू मौर्य राजकुमार विकास सिंह संजय वर्मा डाक्टर दीप गौतम की अध्यक्ष्ता मे सम्पन्न जिसमे सैकडो मताए बहने एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here