फतेहपुर आज बाल दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने अपने बैठक कक्ष में कॉम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज, फतेहपुर के बच्चों को चॉकलेट, गिफ्ट आदि वितरित की। उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते है, जो यह नन्हे-नन्हे फूल है सबको बहुत प्यारे लगते है। बच्चों की भावनाओ का कोई मोल नही होता है क्योंकि सच मे बच्चों में ईश्वर का निवास होता है। बाल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज फतेहपुर सहित बच्चे उपस्थित रहे।