फतेहपुर श्री सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मन्दिर के पूरब में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भवन “सुख शान्ति” भवन का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने “सुख शान्ति” भवन का शिलापट्ट का अनावरण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान को देश मे सभी लोग जानते है, मन के उपचार के लिए कोई विद्यालय नही है, मन की शांति जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है, क्योकि चिन्ता से हृदय की गति सही से नही चलती है, जो शरीर के लिए घातक है, मन को शांति प्रदान करने के लिए इस सेवा केन्द्रों के माध्यम से दीदियों द्वारा ध्यान(मेडिटेशन) कराने में संहायता प्रदान की जाती है यह जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह सेवा मानवता के लिए स्वयं व समाज के लिए सर्वोपरि है, जिसका इन बहनों द्वारा निर्वहन किया जाता है, जो एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। युवा पीढ़ी को शांत रहकर खुद का अपना जीवन संवारे। मन की शांति के लिए हमे प्रतिदिन कम से कम कम पांच मिनट का समय देकर ध्यान कर अपने जीवन को सार्थक बनाये।
इस अवसर पर माउन्ट आबू से ब्रह्मकुमार जगदीश, ब्रह्मकुमारी दिव्या दीदी, सीता दीदी, कामिनी दीदी, मिथलेश दीदी, प्रोफेसर ब्रह्मकुमार ई0वी0 ग्रीस कुमार मोटिवेटर, प्रदेश अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक विद्याभूषण तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती जागृति तिवारी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।