विधालय में ही शिक्षिक- शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने गुलदस्ता और लडडू खिलाकर दिया हार्दिक बधाई।

फतेहपुर :जिले का नाम रोशन करने वाली तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के अलादातपुर प्राथमिक विद्यालय में 2020 तैनात हुई सहायक शिक्षिका निधि पटेल ने 7 अप्रैल 2023 रिजल्ट आने के बाद पीसीएस परीक्षा में 15 वीं रैंक हासिल करते हुए जनपद और विधालय का नाम रोशन किया है! और अपने स्व.पिता विजय बहादुर पटेल का सपना पूरा किया! और परिवार में बेटी की डिप्टी कलेक्टर बनने पर रिश्तेदारों और शिक्षिकाओं में मिलने के लिए आते रहते हैं!

तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के अलादातपुर प्राथमिक विद्यालय में निधि पटेल के पहूंचने पर जोरदार स्वागत किया गया! मैम के अधिकारी बनने पर बच्चों में भी खुशियाँ झलक रही थी! प्रधानाध्यापक पंकज पांडेय ने अपने सहायक शिक्षिका निधि पटेल को गुलदस्ता भेट करते हुए लडडू खिलाकर आशीर्वाद दिया! प्रधानाध्यापक पंकज पांडेय ने निधि पटेल को एक बेटी के रूप में हादिँक बधाई देते हुए कहा कि मैडम की मेहनत ही सफलता की यह दूसरी सीढ़ी पर चढ़ गयी है! और तीसरे चरण के लिए जरूर प्रयास करें!इसके अलावा एआरपी . प्रणवीर सिंह ने भी अपने सहायक शिक्षिका को लडडू खिलाकर कर गुलदस्ता भेट किया! और शिक्षिका के लगातार प्रयास से जनपद सहित विधालय और परिवार का नाम रोशन किया है! मेरे ओर से हार्दिक शुभकामनाएं है कि मैडम और भी प्रयास करें जिससे उच्च पद मिल सकें!इसके अलावा सहायक शिक्षिका सरोज देवी, प्रियंका मौर्य, अनम परवेज, विनीता मौर्य, एवं सहायक अध्यापक राजकुमार और सहायक शिक्षा मित्र शशिबाला सहित रसोईया महिलाओं ने भी अपने सहायक शिक्षिका निधि पटेल को गुलदस्ता भेट करते हुए फूलों की माला डाल कर स्वागत किया! और लडडू खिलाकर अपने सहायक शिक्षिका निधि पटेल को आशीर्वाद के रूप में आगे बढने के लिए शुभकामनाएं दिया! तेलियानी खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी अंतिमा ने अपने क्षेत्र के अलादातपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका निधि पटेल को ढेरों बधाई देते हुए कहा कि अगर कोई भी शिक्षक हो या शिक्षिकाएं मेहनत ही हमेशा रंग लाती है! यह खुशी का पल हैं जोकि जनपद एवं विधालय और परिवार नाम रोशन हुआ है!

सहायक शिक्षिका निधि पटेल ( डिप्टी कलेक्टर) ने कहा कि मैं हमेशा से ही आगे बढने के लिए मेहनत करतीं थीं! जिससे तीसरे चरण में संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में 15 वीं रैक हासिल किया! जनपद के सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज से प्राप्त करने के बाद प्रयागराज विश्वविद्यालय से पूरा किया! और जनपद में ही पहली पोस्टिंग सहायक अध्यापक के रूप में तेलियानी ब्लॉक के अलादातपुर प्राथमिक विद्यालय में 2020 में तैनात हुई! और बच्चों के बढाने के साथ ही साथ मै आगे की पढ़ाई के लिए आनलाइन क्लास ले रही थी! जिससे मुझे आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई! इस पद पर पहुँचते ही परिवार और रिश्तेदार और विधालय परिवार में खुशियों की लहर दौड़ रहीं हैं! सफलता प्राप्त करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here