बलवान सिंह
रामनगर-आज ब्लॉक रामनगर पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सौजन्य से न्यू जेनेसिस नई दिल्ली के तत्वाधान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला बाराबंकी के विकास खण्ड रामनगर में जल जीवन मिशन में जल जांच का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को ( FTK) जल जांच किट का वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें जल निगम के जू इ श्री संचित कुमार दिवेदी जी, एफ ए श्री आर्यन कुमार जी मोहम्मद् गुफ़रान अहमद जी न्यू जेनेसिस के जिला समन्वयक श्री सोनू सैनी जी, साथ में श्री मनोज कुमार सैनी जी, परवेज आलम, श्री अनुज सिंह जी,श्री सत्येंद्र कुमार जी,श्री जितेन्द्र कुमार,श्री सुरेश मौर्या जी, श्री राहुल कुमार जी, श्री अभिषेक कुमार जी और आई एस ए के टीम लीडर श्री अनुज कुमार, श्री प्रवेश कुमार सिंह जी उपस्थित रहें ।