●सट्टेबाज और मैच बुकी धड़ल्ले से चला रहे हैं अपनी बुक●

●आगरा पुलिस भी एक्टिव मोड में●

आगरा।- पुलिस की कार्यवाही से सट्टेबाज और मैच बुकिं करने वालों में दहशत का माहौल अपने घरों को छोड़ दूसरे ठिकाने बदल रहे हैं सभी सटोरिए, पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना सिकंदरा और थाना कमला नगर पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने थाना कमला नगर से अमित अग्रवाल निवासी खेरागढ़ , सोनू अग्रवाल निवासी कमला नगर , बंटी मथुरिया निवासी जगदीश पुरा ।
थाना सिकंदरा पुलिस ने राजीव चोपड़ा निवासी शेखर रेजिडेंस सिकंदरा , संदीप गुलाटी निवासी शिवाजीनगर शाहगंज आगरा को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
यह सभी सटोरिए आगरा में बड़े स्तर पर चलाते हैं अपनी मैच की बुक ,थाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही से सटोरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल सभी सटोरियों के पास से पुलिस ने ₹8 लाख 50 हजार रुपए नगद , दो आईफोन सहित 15 मोबाइल , एक नोट गिनने की मशीन व अन्य सामग्री कुछ कॉपियां जिनमें सट्टेबाजी व मैच बुक का हिसाब का लेखा-जोखा है किया बरामद,आगरा पुलिस अन्य सट्टेबाज व मैच की बुक चलाने वालो की जल्द करेगी गिरफ्तारी आगरा पुलिस की गिरफ्त से दूर है कुछ बड़े सटोरिए,मनीष डिस्पोजल निवासी कमला नगर , टोनी सिंधी मारुति स्टेट , रवि धाकड़ सिकंदरा , अमित चाचा शेखर रेजिडेंसी , पंकज चूहा जगदीश पुरा , बंटी कैसेट कमला नगर , व कुछ अन्य बड़े सटोरिए मैच की बुक चलाने वाले पुलिस की निगाहों से है दूर ।
आखिरकार यह नामी चर्चित सटोरिए कब तक पुलिस की आंखों में झोकते रहेंगे धूल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here