संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।

बाराबंकी,
(31-08-2024)। भारत सरकार से आई टीम ने शनिवार को जिले के पी.एम.श्री विद्यालय के साथ ही परिषदीय एवं केजीबीवी सहित 04 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्य परियोजना कार्यालय सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को श्री उमेश प्रताप सिंह निदेशक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, श्री श्याम किशोर तिवारी यूनिट इंचार्ज निर्माण टीम के साथ जनपद भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार देव पाण्डेय, विश्वजीत राय सहायक अभियंता समग्र शिक्षा, पुनीत मणि त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आदि उपस्थित रहे।
निदेशक श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय होड़ोहरी, प्राथमिक विद्यालय बरेठी, पी.एम.श्री स्कूल प्राथमिक विद्यालय देवगांव तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इसके साथ ही विद्यालयों में अभिलेखों का परीक्षण, मीनू के अनुसार भोजन, राशन की गुणवत्ता आदि देखी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बरेठी में छात्र/छात्राओं से संवाद के दौरान प्रगति तथा निपुण की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापिका दीपशिखा राय की सराहना की।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा में निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से उनकी शैक्षिक गुणवत्ता विद्यालय की साफ सफाई, बालिकाओं का हॉस्टल इत्यादि को देखा और बालिकाओं की शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की सराहना की। छात्राओं में कॅरियर के प्रति जागरूकता एवं संप्रेक्षण क्षमता देख कर प्रसन्न्ता भी जाहिर की। इसके बाद टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here