कुर्सी-बाराबंकी।
कुर्सी इलाके के टिकैतगंज कस्बे में बीती 18 दिसम्बर को बर्तन व्यापारी के घर पड़ी डकैती की वारदात में वांछित चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामिया बदमाश को स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से काफी मात्रा सोने चांदी के आभूषण, नगदी, तमंचा कारतूस व डकैती की वारदात में इस्तेमाल इनोवा गाड़ी बरामद की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में रहने वाले बर्तन व्यापारी के घर हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे 25,000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त पारसनाथ यादव पुत्र शत्रोहन यादव निवासी सागरपुर अतरौरा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ को स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने किसान पथ सर्विस लेन से ग्राम डौडिहारा जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम चांदी के आभूषण, 40 ग्राम सोने के आभूषण, व 03 किलो 500 ग्राम सिक्के, 1360/-रुपये नकद, 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन इनोवा कार संख्या PB 11 BA 9863 बरामद की गई है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि लूट में जो हिस्सा अभियुक्त को मिला था उसमें से 1360/-रुपये ही बचे हैं। पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा बरामद इनोवा गाड़ी की वास्तविक नम्बर प्लेट PB 11 BA 9868 को बदलकर कूट रचित नम्बर प्लेट PB 11 BA 9863 लगा दिया गया था। उक्त सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोग में धारा 419/467/468/471 भादवि बढोत्तरी की गई।