एक परिवार का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझा

फतेहपुर…जिले के थारियाव और असोथर रोड के करनपुर मोड़ के पास बीती रात में अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार रोड के किनारे जा गिरे पडे। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थरियाँव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर हालत में चोटिल दोनों नव युवकों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

असोथर थाना भैरवा मजरे रिठवाँ मे पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन चल रहा था। समूचे गांव में हंसी खुशी का माहौल था किंतु पंकज यादव और शुभम मौर्य की मौत की सूचना ने सबके दिलों को झकझोर दिया। शाम ढलते ही रामलीला के आयोजन के लिए गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी। जहां पर शुभम और पंकज भी कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए एकत्रित हुए थे। किंतु दोनों मित्र किसी काम को लेकर थरियाँव कस्बे के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर निकले थे। और जैसे ही करनपुर मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। और रात्रि का फायदा उठाते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। समय करीब 9:00 बजे क्षेत्री लोगों को दुर्घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से चोटिल शुभम मौर्य और पंकज यादव को 108 एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत से चोटिल दोनों नव युवकों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। पंकज यादव पुत्र अमर सिंह उम्र 16 वर्ष की मौत की खबर सुनकर माता कलावती भाई रामजीत अमित , व इकलौते पुत्र शुभम 18 वर्ष की मौत की खबर सुनकर पिता पल्ली मौर्य माता कांति देवी का परिजनों सहित रो रो कर बुरा हाल रहा। गांव में एक साथ 2 मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ी है लोग रामलीला आयोजन को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं।शुभम मौर्य उम्र 18 वर्ष अपने पिता का इकलौता चिराग था। पुलिस में बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर वाहन का पता लगाकर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here