👉 ग्रामीणों ने अढ़ईया गांव के प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के अढ़ईया गांव के फसाहतउल्ला, मोहनलाल, चंद्रकेश एवं देशराज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम प्रधान लुकमान अपराधिक किस्म का व्यक्ति है और इनके पिता रियाज अहमद का भी आपराधिक इतिहास रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के पिता रियाज के ऊपर सन 1994 में खखरेरू थाने में बलात्कार की कोशिश करने का मुकदमा भी दर्ज है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान लुकमान द्वारा पाकिस्तानी नागरिक सजावार पुत्र मोहम्मद यार निवासी ग्राम व मुन्ना बीवी पुत्री कमा खान की फर्जी वरासत लेखपाल जगदीश एवं कानूनगो से सांठगांठ करके करा लिया है। शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।