फतेहपुर,हथगाम नगर
पंचायत हथगाम में आदर्श नगर पंचायत हथगाम में मुश्किलों से लेकर समाधान तक,शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक एवं सम्मान से लेकर स्वावलंबन तक नारी सशक्तिकरण के लिए चलाया जा रहा मिशन शक्ति चतुर्थ के अंतर्गत चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू के निर्देश पर विद्यालय की बालिकाओं, कार्यालय की महिलाओं आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।साथ ही सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से फोटो अपलोड की गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ.राव वीरेंद्र सिंह ने विभिन्न बीमारियों के लक्षण से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गुरुवार को नगर पंचायत हथगाम में चेयरमैन के दिशा निर्देश में अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में नगर के हसरत मोहानी इंटर कॉलेज के साथ-साथ नगर पंचायत की कार्मिक लक्ष्मी देवी,आशा देवी,रज्जो देवी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों का उपयोग किया जा सकता है और इसके अंतर्गत सीधे और त्वरित सहायता प्राप्त होगी। हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1098,108,101,102,112,1930,1076 की जानकारी देते हुए बालिकाओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर,वक्ताओं ने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं की भागीदारी न हो।इतना ही नहीं हुए महिलाएं सरकारी गैर सरकारी जी सेवा में हैं,वहां वे पुरुषों से बेहतर कार्य संपादित करती हैं।सरकार ने नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति चतुर्थ प्रारंभ किया है जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।कार्मिक अश्वनी कुमार अग्निहोत्री,मनोज सिंह,मोहम्मद खुशनूर,सूर्य प्रकाश साहू,सफाई नायक संतोष कुमार सहित हसरत मोहानी इंटर कालेज के शिक्षक सहयोग में मौजूद रहे।