फतेहपुर शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय, दवा भण्डारण कक्ष (स्टोर रूम), चिकित्सा कक्ष, पाकशाला(रसोई घर)बैरकों, आदि को देखा। जनपद न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उपस्थित निरुद्ध बन्दी मरीजों को उचित ढंग से उपचार किया जा रहा है । दवा भंडारण कक्ष(स्टोर रूम) में दवाओं के उपयोग के वैधता दिनांक को जॉच की जो उपयोग के लिए वैध पायी गयी। पाकशाला (रसोई घर) में भोजन बनाया जा रहा था और साफ-सफाई की व्यवस्था सही पायी गई। राष्ट्रीय अन्ध्यता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम फतेहपुर के तहत निरुद्ध महिला व पुरूष बन्दियों को चश्मा का निःशुल्क वितरण संयुक्त रूप से जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने किया। जनपद न्यायाधीश ने बैरक में निरुद्ध बन्दियों से व्यवस्थाओ के बारे पूछताछ किया और बन्दियों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से व्यवस्था दी जाती है, साथ ही बन्दियों के बैग खोलकर जाँच किया जिसमें कोई अवांछित वस्तु नहीं पायी गई। बन्दियों के लिये आरओ प्लांट से शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा हैं। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बन्दियों की समस्याओ को सुना और जनपद न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से कहा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पत्राचार करे जिससे कि बन्दियों की समस्याओ को निराकरण नियमानुसार किया जा सके।
इस मौके पर सीजेएम, जिला जेल अधीक्षक मो अकरम खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जेलर सुरेश चंद्र सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।