देवा-बाराबंकी।
किसान पथ पर गन्ना लाद कर जा रहे ट्रक में पीछे से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और दोनों में आग लग गयी। दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी भी उसी के नीचे दब गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स और स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य करते हुए डीसीएम के नीचे दबे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। इस दौरान देर रात तक हाइवे पर जाम लगा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11:30 बजे किसान पथ पर देवा थाना अंतर्गत जबरी कला गांव के पास जा रही गन्ना लदी ट्रक UP 34 AT 2662 में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम HR 58 C 2642 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और दोनों में सवार लोग भी उसी के नीचे दब गए।
इसी दौरान सड़क पर पलटे दोनों वाहनो से आग के शोले भड़कने लगे। जिसके चलते हाईवे पर अफरातफरी फैल गयी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची कुर्सी, देवा व शहर कोतवाली पुलिस ने बाराबंकी और लखनऊ से दमकल की गाड़ियां बुलवा कर दोनों वाहनों में लगी आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। रात करीब 12:30 बजे डीसीएम के नीचे से एक शव निकाला जा सका।

भीषण सड़क हादसे के बाद आसपास के सैकड़ो ग्रामीण भी मदद करने मौके पर पहुँच गए। कई घंटों तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा। जिसके चलते हाइवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए लखनऊ से एक कटर गाड़ी भी भेजी गई। जाम होने के कारण दमकल की कई गाड़ियां को मौके में पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।

देवा थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों वाहनों के नीचे लोगो के दबे होने की आशंका पर क्रेन की मदद से वाहनों को सीधा किया गया। डीसीएम के नीचे से उसके ड्राइवर का शव मिला है। जबकि ट्रक का ड्राइवर कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा है। डीसीएम हरियाणा प्रान्त की है। नम्बर के जरिये उसके मालिक का पता लगा कर हादसे की जानकारी दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here