फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के दरियामऊ गाँव में बीती शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी राकेश दुबे ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री राधा की शादी खखरेरू थाने के दरियामऊ गांव निवासी धूम शुक्ला के पुत्र जीतू शुक्ला के साथ 2022 में की थी। बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में राधा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के परिजनों ने बताया कि ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या कर दी है।