कई बहुजन नेताओं से की मुलाकात मजदूरों के साथ हो रहें शोषण को बंद किए जाने की रखी बात

कौशाम्बी__ भीम आर्मी के पूर्व जिला होरीलाल गौतम ने पूर्व मंडल अध्यक्ष राज गौतम जी के आदेश आनुशार महाराष्ट्र के बहुजन मिशनरियों से की मुलाकात अब तक बहुजन समाज के कई बड़े नेताओं से महाराष्ट्र में मुलाकात हो चुकी है। उनका कहना है कि आप लोगों के महाराष्ट्र में मेरे एससी एसटी ओबीसी के लोग सबसे ज्यादा है जो दबे कुचले शोषित वंचित के लोग हैं महाराष्ट्र में उनके साथ खूब शोषण होता है जो कि शोषण कई तरीकों से होता है अगर आप सब लोग और हम सब लोग एक ही विचारधारा को मानने वाले लोग हैं और एक ही मिशन को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं तो फिर आपस में बैंर क्यों उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि मेरे सभी मजदूर साथियों को आपका साथ और सपोर्ट चाहिए और उनके साथ शोषण बंद होना चाहिए इस बात को कई बड़े नेताओं से बात रखी जैसे कुछ दिन पहले मंनजीत सिंग नोटियाल जी के साथ
बाबा साहब के पोते प्रकाश राव अंबेडकर जी के साथ भी बात रखी गई उसके बाद और कई बड़े नेताओं से बात रखी गई और उसके बाद आज भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कामले जी से भी मुलाकात की गई महाराष्ट्र के भीम आर्मी संविधान रक्षक दल के राज्य प्रवक्ता राजेश गवली जी से भी बात रखी गई
उन्होंने बताया कि उनके घर में आज खाना भी हुआ है और इन सब बातों से खुश होकर राजेश गवली साहब की पत्नी ने होरीलाल गौतम को अपने बेटे के रूप में माथे में नीला तिलक लगाकर और साल देकर आशीर्वाद देते हुए सम्मान किया उन्होंने कहा ऐसे ही मिशन को बढ़ाते रहो कुछ दिन पहले उल्हासनगर गायकवाड़ पाड़ा में
शिवाजी फुले शाहू आंबेडकर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार जाधव जी और तमाम पदाधिकारी से बात रखी उन्होंने भी खूब सम्मान किया अब मै अपने बहुजन समाज के मजदूर भाइयों से कहना चाहता हूं अगर किसी भी तरह की तकलीफ होती है तो आप मुम्बई के महाराष्ट्र में आपकी हर समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा और आपके साथ शोषण बंद करने का प्रयास रहेगा जैसे मलिक द्वारा काम का पैसा न देना काम से बिना वजह बताएं निकालना अनावश्यक शब्दों से अपमानित करना जैसे मुद्दों पर मजदूरों को न्याय दिलाया जाएगा।

रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here