प्रभात शुक्ला की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ
बलवान सिंह
रामनगर बाराबंकी आज दिनांक 10, 10, 2023 को समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री तीन बार रहे मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेताजी की पहली पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर बाराबंकी पर श्रद्धांजली अर्पित किया गया जिसमें श्रद्धेय नेता जी के किए गए कार्य, गरीब, नौजवान, बेरोजगार, शोषित वंचित, अल्पसंख्यक, किसान और सेना के लिए किए गए कार्यों को बताया गया जिसमें नेता जी के आदर्शों और उनके पद चिन्हों पर चलकर समता मूलक समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया
समाजवादी पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता रामवीर सिंह और प्रभात शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धेय नेताजी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धेय नेताजी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, विधान सभा अध्यक्ष अवधेश यादव, बलवान सिंह, मनोज यादव, शेखर पाल, आसमान सिंह पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे आदि लोग मौजूद रहे