फतेहपुर। जिले के खखरेरू थानां क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की मौत की जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने विवाहिता की मौत की वजह मारपीट बताया और पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया। शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव निवासी निरंजन लोधी की 27 पत्नी शांती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शांती देवी की मौत की जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने उसकी मौत की वजह मारपीट बताया और पति निरंजन लोधी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतिका की माँ आशा देवी ने आरोप लगते हुए बताया कि गुड़िया पर्व के दिन शांती देवी के पति निरंजन ने इसके साथ मारपीट किया था जिसके चलते उसको अंदरूनी चोट आ गई थी उन्ही चोटों की वजह से उसकी मौत हुई है।