खागा/फतेहपुर आज दिनांक 03/03/2023 भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ऐरायाँ ब्लाक के युवा ब्लाक अध्यक्ष व कमेटी के पदाधिकारी ने आवारा पशुओं व आवारा बन्दरो से हो रहे फसलों के नुकसान तथा क्षेत्रीय अन्य समस्या को रोकने के लिए खण्ड विकास अधिकारी ऐरायाँ अशोक कुमार सिंह को तथा धाता ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश सिंह के संगठन के कार्यकर्ताओं ने 5 मुददों की मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी को ज्ञापन सौपा/
ब्लाक परिसर में किसान यूनियन संगठन ब्लाक अध्यक्ष सोलंकी सिंह, धरम सिंह राजपूत, अखिलेश सिंह के
मौके पर मौजूद एजाज सिद्दीकी जी जावेद शेख जी छोटु सिद्दीकी महमूद अहमद नौशाद अहमद अलीम अहमद नाफिश अहमद महरुल हसन सराफत अली अनीस आदि भारतीय किसान यूनियन टिकैत जवान जय किसान रहे ,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here