लखनऊ पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंस खेड़ा चौकी पुरानी काशीराम कॉलोनी आवास योजना मकान नंबर 39 / 3 पीड़ित आरिफ नाम का लड़का उनकी फैमिली रहती है कल काम करने गया था रात में लगभग 1:00 बजे आया था उसके बाद 39 / 2 में रहने वाली महिला सायरा का पूरा परिवार ने मिलकर उस लड़के पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया उसके बाद काफी कहासुनी लड़ाई हुई उसके बाद पुलिस को बुलाकर हंस खेड़ा पुलिस ने भी लड़के को मारा पीटा तीन-चार पुराने चोरी के मोबाइल दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी जिसको लेकर पीड़ित आरिफ डिप्रेशन में आ गया और डर गया पुलिस और महिला सायरा ने झूठा आरोप लगाया मोबाइल चोरी का जिसकी वजह से वह लड़का 4 मंजिल से कूद गया हालत गंभीर लोकबंधु से दिया गया जवाब तीन से चार दिन बीत गए हैं अभी तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला ना इंसाफ मिला दरबदर भटक रही है पारा थाना हंस खेड़ा चौकी के चक्कर काट रही है कोई तहरीर नहीं लिखने वाला और ना पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई उल्टा पीड़ित को धमकाया डलवाया जा रहा है फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है पीड़ित परिवार के लड़की की हालत नाजुक गंभीर बताई जा रही है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को खराब की जा रही है पारा पुलिस एवं खेड़ा पुलिस के द्वारा आए दिन पारा पुलिस सुर्खियों में रहती है हंस खेड़ा पुलिस अब देखना यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा क्या कार्रवाई होती है कि नहीं भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है कि नहीं अभी तक गरीब मां के बेटा का इलाज तक नहीं हो पा रहा है घर ही में पड़ा हुआ है हालत नाजुक गंभीर आप सुन सकते हैं एक मां का दर्द अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को तड़पता देख रही है इंसाफ ना मिलने पर पीड़ित परिवार अपनी जान भी दे सकता है इसकी जिम्मेदार पारा पुलिस हंस खेड़ा पुलिस एवं महिला सायरा होगी