बस्ती। थाना रूधौली प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार मय पुलिस बल के द्वारा थाना रूधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 208/2024 धारा 303(2) BNS व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) BNS में वांछित 01 अभियुक्त सोनू पुत्र डेबा निवासी पूरनजोत थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थ नगर उम्र 26 वर्ष को आज को गिधार पुलिया के पास से समय करीब 02.05 बजे चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या UP 51AB 5265 व नगद 1,38,000 रूपये के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरान्त उसने पूछताछ में बताया गया की घटना के दिन शाम के वक्त पड़री गांव के रास्ते जा रहा था तो देखा कि सड़क किनारे एक ट्रैक्टर व ट्राली लगी हुई थी जिस पर गल्ला का सामान लदा हुआ था फिर मैंने उसे चोरी करने के नियत से रेकी करता रहा और देर रात सुनसान का फायदा लेकर मैंने ट्रैक्टर को चालू कर गल्ला सहित ट्रैक्टर लेकर चला गया था और गल्ला के गेहूं को मील में बेच दिया था और फिर दिनांक 11/12.08.2024 की रात में मैं चोरी करने के फिराक में रुधौली गिधार के तरफ वही ट्रैक्टर लेकर आया था कि पुलिस वालों ने अचानक मुझे पकड़ लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक रुधौली चन्दन कुमार जनपद बस्ती ।
- उ0नि0 शशि शेखर सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र यादव थाना रुधौली जनपद बस्ती ।
- हे0का0 वृषकेतु सिंह, हे0का0 सुनील सिंह, का0 राजू यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 राजेश मौर्या थाना रुधौली जनपद बस्ती।
बस्ती से
व्योरो रिपोर्टर
रमाकान्त
7081450020