खागा फतेहपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने शुक्रवार को जिला कमेटी के पदाधिकारियों का मनोयन किया जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम ने बताया कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में राम अवतार कोरी को अध्यक्ष रमेश चंद गौतम सुरेंद्र कुमार गौतम रामबाबू दिवाकर को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई बिंदकी विधानसभा शिफतैन अहमद को प्रभारी बनाया गया सोनेलाल भास्कर विजय पासी को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई आशा प्रभारी रामबाबू प्रजापति को प्रभारी बनाया गया हरिदत्त भारती को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई हुसैनगंज विधानसभा में प्रेमचंद कैथल व अविनाश वर्मा को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई खागा विधानसभा के जिम्मेदारी अशोक कोरी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा व विनोद कुमार गौतम को जिला सचिव / खागा विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी थी प्रदान की गई जिसमें जिला अध्यक्ष माननीय अभिषेक प्रताप सिंह गौतम इलाहाबाद कोऑर्डिनेटर माननीय अरुण केसकर खागा विधानसभा प्रत्याशी माननीय दशरथ लाल सरोज (पासी ) विधानसभा अध्यक्ष रामहित प्रियदर्शी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा सिपाही लाल यादव राजू गौतम नगर अध्यक्ष दिलीप गौतम सुशील कुमार गौतम राजकुमार गौतम दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा विनोद गौतम को माला व मुंह मीठा करा कर पार्टी का सहयोग व कारवां बढ़ाने के लिए बढ़ाने के लिए स्वागत किया खागा से सुशील कुमार गौतम

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here