फतेहपुर।अटेवा मंच की हसवा इकाई द्वारा शहर के शांति नगर इलाके में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित किया गया मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बांदा आदित्य पटेल व एडीओ (एजी) इलाहाबाद कुमार शोभित मिश्र के द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रारंभिक मैच अटेवा राइज़र्स एवं अटेवा मास्टर्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच अटेवा राइज़र्स एवं अटेवा मास्टर्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में अटेवा मास्टर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर राजस को हरा दिया। मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर का खिताब सुमित शर्मा को मिला। फाइनल मुकाबले के समापन पर अतिथि गणों ने फाइनल मुकाबला जीतने वाली अटेवा मास्टर्स एवं रनर रही अटेवा राइजर्स टीम को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अटेवा क्रिकेटखिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अंशु सिंह, जिला संयोजिका डॉ असफिया मजहर, अंजू सचान, अन्नपूर्णा मौर्य, सबीहा परवीन प्रमुख रूप से मौजूद रही। मैच को अपने शब्दों के द्वारा रोचक कमेंट्री करने वाले मनोज कुमार, अमित पांडे, रंजीत आदि की भी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेंद्र पांडे, आशीष शुक्ला, अशोक सिंह, तरुण सिंह, ध्यान सिंह, लाल महेंद्र प्रताप सिंह, हेमचंद चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here