खागा ( फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के थाना हथगांव में एसडीएम मनीष कुमार ने थाने में पहुंचकर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया। जिसमें शांत पूर्ण त्योहार मनाये जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अपील किया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगांव में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने होली त्योहार व सबे बारात को लेकर बैठक करते हुए बताया कि होली हिन्दू धर्म का बड़ा और हुरदंग का त्योहार है। और सभी लोग त्योहारों को त्योहार की तरह शांत पूर्वक मनाए व रंग खेलें। और इन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि डीजे साउंड मात्र एक साउंड ही बजाया जाए। और डीजे पर अश्लील गानों को बजाने , त्यौहार के दिन शराब पीकर बवाल मचाना व गाड़ियों में 3 सवारियां बैठाकर एवं जबरन किसी के रंग लगाने आदि पर प्रतिबंध है यदि कोई निर्देशों का पालन नही करता है। तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।तथा इन्होंने बताया कि सभी लोग होलिका दहन पूर्व की भांति चिंहित स्थानों पर ही दहन करेंगे। और साफ सफाई व विद्युत आपूर्ति विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। और इन्होंने बताया कि सोसल मीडिया पर कोई भी ऐसा प्रकाशन न करे। जिससे दंगा बढने की स्थित हो इसके पहने थाने में सर्वप्रथम सूचित करें।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह व ग्राम प्रधान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here