संविधान रक्षक समाचार पत्र
खागा (फतेहपुर)
नवीन कृषि मंडी खागा में सुबह खुन्नस के चलते अढतिया ने फतेहपुर से लड़के बुलाकर मारपीट किया। और गोल्लक से भारी रकम पारकर फरार हो गये। गार्डों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।तथा पुलिस ने घायलों को कब्जे में लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो भेजवा दिया। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए भेजवा दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के नवीन कृषि में सुबह समय लगभग 11बजे फतेहपुर अढतिया यूसुफ, महबूब सहित लगभग दो दर्जन हमलावरों ने खुन्नस के चलते मंडी में घुस कर थरियांव गांव निवासी अढतिया गोरे मौर्या के साथ मारपीट किया। और फरार हो गये।वही अढतिया रामबाबू मौर्या ने बताया कि यह लोग पीछे से लाठी सहित आकर कट्टा अड़िया दिया। और लोगों को देखते ही कट्टा अन्दर कर लिया। और जान से मार देने की धमती देते हुए लाठी से वार कर दिया। जिससे सर पर गम्भीर चोटें आ गयी। और लगभग पांच लाख गोल्लक से रुपया लेकर फरार हो गये।वही घायल राम बाबू मौर्या ने बताया कि शाम की थोडी सी कहासुनी हो गयी।जो मामला रफा-दफा हो गया। लेकिन खुन्नस के चलते सुबह मंडी में धावा बोल कर हमला कर दिया। और अपने आप को अतीक का आदमी बताते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। और घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूंछताछ की जा रही है। और घायलों को कब्जे में लेकर उपचार हेतु भेजवा दिया गया है।
*संवाददाता सुशील कुमार गौतम (पत्रकार)*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here