मारपीट के दौरान 1 ब्लैक कलर की बगैर कागजात स्कार्पियो को किया सीज
मारपीट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाला डंडा भी बरामद।
खागा नवीन सब्जी मंडी में शनिवार दो अढातियों के बीच मारपीट की घटना हो जाने से हड़कंप मच गया इस दौरान एक पक्ष की तरफ से लाठी डंडे आधा दर्जन लोगों द्वारा तीन लोगों को मारने पीटने का वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो वहीं घायलों को आनन फानन इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल गोरे आदि की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई इस दौरान पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हुए मौके पर पंहुचकर घटना स्थल पर जायजा लिया और 6 लोगों में 1 यूनुस परवेज पुत्र मेडी निवासी अमरजई थाना कोतवाली सदर,फैसल पुत्र हनीफ निवासी कबाड़ी मार्केट कृष्ण बिहारी नगर कोतवाली सदर,तस्कर अहमद पुत्र मो0 शमी,सादिक पुत्र अब्दुल हनीफ,समीर पुत्र इस्माइल,आजम पुत्र मो0वसी कोतवाली को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से ब्लैक कलर की बगैर पेपर के स्कार्पियो बरामद की जिसे सीज किया गया इस दौरान मारपीट में शामिल लाठी डंडे भी बरामद किए गए।वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विवेक यादव,कां0अंकित कुमार,कां0अमित सिंह,कां0 भूपेंद्र कुमार,कां0सुधाकर सिंह मौजूद रहें।