कौशाम्बी !कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी नगर पालिका स्थित कौशांबी इंडियन सर्विस गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं मे घटतौली सिलेंडर देकर उत्पीड़न कर रहे हैं! इतना ही नहीं कल्यानपुर निवासी पंकज केसरवानी का आरोप है, कि 29 किलो गैस की जगह मात्र 23 किलो गैश दी जा रही है, जिसको शिकायत करने के बावजूद कंपनी मालिक बात मानने को तैयार नहीं है, सिलेंडर उसी तरह सील पैक रखा हुआ है, इसी तरह क्षेत्र में गैस घट तौली से एजेंसी मालिक मालामाल हो रहा है उपभोक्ताओं का आरोप है कि गैस सिलेंडर को सप्लायर मैनेजर बात मानने को तैयार नहीं है शक होने पर उपभोक्ताओं ने सिलेंडर को कांटा में तौल किया तो 29 किलो की जगह मात्र 23 किलो वजन बैठ रहा है, इस बात को लेकर पंकज केसरवानी सप्लायर मनीजर से काफी बहस किया लेकिन मनीजर मानने को तैयार नहीं है, जिससे उपभोक्ताओं मे गैस एजेंसी के प्रति आक्रोश व्याप्त है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here