छिवलहा-कस्बा के जनता इंटर कालेज खेल मैदान में चल रहे छिवलहा क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला में कमेटी अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में रवीवार को रॉयल कानपुर व ऊंचाहार के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबले का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अमित तिवारी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
विजेता टीम को ट्रॉफी व ₹31000 नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि अमित तिवारी ने दिया व उपविजेता टीम को डॉ मकसूद अहमद सिद्दीकी ने ट्रॉफी व ₹11000 नगद पुरुस्कार दिया
रॉयल स्ट्राइक कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण ऊंचाहार टीम को दिया कप्तान राहुल की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर बनाया।टीम की तरफ से विनय ने सर्वाधिक48 व बल्ली ने एक ओवर में 5 चौकों की मदद से30 रन व सैफ और महेन्द्र ने 16 रन बनाये रॉयल स्ट्राइकर कानपुर की तरफ से गेंदबाज नबी अभिषेक व राजू ने 2-2 विकेट व पिंटू ने 1 विकेट लिया।144रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान डॉक्टर आफाक की कानपुर टीम ने 10 ओवर की तीसरी गेंद पर 144रन का लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।कानपुर कि तरफ से बल्लेबाज अर्जुन ने 71 रन,फराज50 रन,राजू ने 10 का सहयोग दिया वही रॉयल स्टाइल कानपुर के बल्लेबाज अर्जुन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की बदौलत 1 विकेट खोकर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया
ऊंचाहार के गेंदबाज शिवम ने एक विकेट लिया बाकी बॉलर कुछ खास बॉलिंग नहीं कर पाए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अमित तिवारी जिला पंचायत सदस्य राजेश सोनी छिवलाहा व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता,राजिक फौजी अब्दुल रब कमेटी अध्यक्ष इमरान खान अनवार अहमद सिद्दीकी मोनू गुफरान तनवीर शहजादे हाशमी,राजीव अनवार अहमद सिद्दीकी मेराजउल हसन कमेंटेटर हंसराज संजय पांडे शोएब अहमद अरबी बसपा नेता डॉक्टर मकसूद अहमद सिद्दीकी पप्पू आजम विमलेश,दानिश,अरविंद,शुभम ठाकुर,फईम,उमर,सऊद,जियाउल हक, सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here