बाराबंकी।मोहम्मदपुर खाला कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व पत्रकार बन्धुओ के साथ शिष्टाचार बैठक कर क्षेत्र की समस्या पर चर्चा की और लोगों से क़ानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद की अपील की।क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारा क़ायम रखने के उद्देश्य से आज बुधवार को मोहम्मदपुर खाला कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कोतवाली परिसर में बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल रखने में मदद मांगी। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने गांव के राजा आप ही है। गांव की छोटी छोटी समस्याओं की आप ख़ुद निस्तारण कर ले। आपके द्वारा लिये गए फैसले का सम्मान पुलिस भी करेगी। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन नही होने दिया जाएगा। हाँ किसी को घर के वास्ते मिट्टी की आवश्यकता है तो आवेदन करे हम अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे और पुलिस द्वारा किसी को अनावश्यक परेशान नही किया जाएगा। पत्रकार बन्धुओ से उनका परिचय प्राप्त कर क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अगर नशीले प्रदार्थों का कारोबार करता है तो आप मुझे बताये त्वरित कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों सहित वीरेंद्र सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, अज़मत अली, पंकज जैन, प्रेम कुमार, लुकमान, रिजवान, विनय वर्मा, अकील अहमद, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, राजू खान आदि पत्रकार मौजूद रहे।