👉 कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व पुलिस लाइन में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
👉 महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने परेड की ली सलामी, परेड देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
👉 जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम
फतेहपुर। जिले में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति ने ध्वजारोहण किया तो वहीं पुलिस लाइन में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड की सलामी ली। इसके अलावा तहसील मुख्यालयों खागा एवं बिन्दकी में उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने झंडारोहण कर तिरंगे को नमन किया। ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारी अथवा ब्लाक प्रमुखो ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। वहीं जिले में स्थापित विभिन्न महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों एवं प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में भी अधिशासी अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता, सिंचाई एवं नहर विभाग वहां पर तैनात अधिशासी अभियंताओ द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को याद करते हुए करते हुए तिरंगे को नमन किया गया। इसी कड़ी में शहर स्थित सरस्वती बाल मंदिर रघुवंश पुरम, सरस्वती बाल मंदिर शिव पुरम, विद्या निकेतन रानी कॉलोनी, डीपी पब्लिक स्कूल रानी कॉलोनी, श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज ढकौली, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधा नगर, मां चंद्रानी इंटर कॉलेज देवीगंज, चंद्र बालिका इंटर कॉलेज पीरनपुर, विश्व भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइन, नव भारती गर्ल्स कॉलेज पीरनपुर, श्याम पब्लिक स्कूल देवीगंज, रामा अग्रहरी बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज, बाबू राधेश्याम गुप्त इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज, निवेदिता सिंह डिग्री कॉलेज, ठाकुर युगराज सिंह डिग्री कॉलेज, उदय प्रताप डिग्री कॉलेज, मदर सुहाग इंटर कॉलेज सुंदर नगर कॉलोनी, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर चौक, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, केपी पब्लिक स्कूल, बचपन स्कूल, ओक पब्लिक स्कूल, किड्स केयर आदि विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हौसला अफजाई करते लोगों ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और हमे पूर्ण रूप से आजादी मिली थी।