फतेहपुर तहसील बिन्दकी अंतर्गत विकास खंड मलवां के राजकीय धान क्रय केन्द्र मलवां का औचक निरीक्षण ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटे में पूर्व में तौल किये गए धान के बोरे की पुनः तौल अपने सामने करायी, जिसमे कि एक कांटे में 40.600 किग्रा पाया गया वही दूसरा कांटा न चलने की लापरवाही पर खाद्य विपणन अधीक्षक महेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी पवन दत्त आर्य को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने मौके पर नमी मापक यंत्र से धान की नमी अपने सामने जांच करायी और धान सफाई डस्टर की भी जांच की। उन्होंने धान उठान के बारे में जानकारी ली और नायब तहसीलदार बिन्दकी को अभी तक धान की कितनी तौल की गयी है और कितना मीलों को भेज गया है कि रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मौके पर धान विक्रय के लिए आये किसान श्री बाबूराम पुत्र रामचरन से धान की तौल की प्रक्रिया के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का शासन की मंशानुरूप निर्धारित मूल्य पर क्रय किया जाय और क्रय केन्द्र पर किसानों को किसी भी किसी प्रकार की समस्या न होने पाए , का विशेष ध्यान दिया जाय।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिंदकी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष कल्यानपुर, खाद्य विपणन अधीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी, किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here