फतेहपुर .जिले में अनगिनत क्षेत्रों में बिजली की चोरी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेंटिग गेंटिग के चलते सरकार का खुलेआम चुना लगाया जा रहा है। जब कभी बिजली विभाग के आलाधिकारी छापेमारी करते हैं तो लाइमैन से लेकर कर्मचारी के लोग अवैध बिजली की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को सूचित कर दिया जाता है। जिससे मौके पर कोई भी गड़बड़ी न मिल सके। यही कारण है कि हर माह लाखों रुपये का चुना लगाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला मलवां थाना क्षेत्र के गोपालगंज पी. एच.सी.में स्वास्थ प्रभारी की मिलीभगत के कारण हो रही बिजली चोरी । पीएचसी स्वास्थ प्रभारी अपनी दंबगई के चलते अवैध ढंग से अपने आसपास के दुकानदारों को अस्पताल से कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जोकि अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी को अवैध रूप से पीएचसी.के अन्दर से कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। अवैध बिजली कनेक्शन ये चोरी को लेकर स्वास्थ प्रभारी व प्रीती स्टॉफ नर्स और बिजली विभाग के लाइन मैन दयाराम की सेंटिग गेंटिग चलती रहती है। यहां तक कि सीएमओ आफिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है ।ऐसे स्वास्थ प्रभारी की जांच करवाया जाए। ऐसे में भ्रष्ट अधिकारियों को सरकार डिस्मिस न करके प्रमोशन बांट रही हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को डीएम साहिबा को जांच के आदेश देने चाहिए ।अगर अपराध पाया जाए तो तो नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश देने चाहिए। इस मामले में बिजली विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी से फोन पर जानकारी दिया गया था।लेकिन कोई कार्यवाही या जांच पड़ताल नहीं किया गया है।