मसौली-बाराबंकी। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने आज रविवार को मसौली ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। आत्मनिर्भर व दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है। सभी के प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी भगाना प्रधानमंत्री का सपना है। सबका साथ, सबका विकास इस सरकार का लक्ष्य है।‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारम्भ करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर संतृप्त करना है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुपालन मे शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रो मे पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, जैसी योजनाओं का लाभ वंचित व्यक्तियों तक पहुंचाना है।26 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सांसद श्री रावत ने कहा कि यात्रा वाहन ग्राम सभाओं, मुहल्लों व वार्डों तक जाएगा। यात्रा के दौरान अधिकारी घर-घर तक जाएंगे व जनसामान्य की समस्याओं से अवगत होंगे और मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियो व कर्मचारियों से शासन की मंशा अनुरूप कार्यक्रम को धरातल पर उतारने की अपील की।विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि जब भी संकल्प यात्रा का वाहन व अधिकारी आपके गांव आये तो अपने साथ- साथ अगल-बगल के लोगों की भी समस्या से उन्हें अवगत कराएं ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने विकसित राष्ट्र व पीएम के संकल्प को साकार करने को लेकर लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान प्राप्त विवरण के आधार पर लाभार्थियों का चयन तथा आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया तथा कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों के लगे स्टालो का सांसद एव एम.एल.सी. ने जायजा लेते हुए बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चो का अन्नप्रशान कराते हुए गर्भवती महिलाओ को पोषण किट का वितरण किया तथा ड्रोन से राकेश गौतम के सरसो के खेत मे नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया।
इससे पूर्व ग्राम चंदवारा मे आये संकल्प यात्रा के वाहन का समूह की महिलाओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एव राजकीय इंटर कॉलेज सफदरगंज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा मेरी कहानी मेरी जुबानी मे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, उपायुक्त मनरेगा ब्रजेश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा संतोष देव पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, उपजिलाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा, एडीओ पंचायत जानकीराम, सीडीपीओ सुलेखा यादव, ग्राम प्रधान रमेश जयसवाल, प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल सहित ग्रामीण एव योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।