थाना महाराजपुर अंतर्गत चौकी पुरवामीर पुल के पास एक ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार नसीब आलम पुत्र वारिस अली उम्र 26 वर्ष व जीशान अहमद पुत्र मोबिन अहमद उम्र 27वर्ष निवासीगण धूमनगंज थाना खागा जिला फतेहपुर को टक्कर मार दिया, दोनों घायलों को सी एच सी सरसौल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जीशान अहमद को मृत घोषित कर दिया नशीब आलम को हैलेट रिफर कर दिया गया घायल को एम्बुलेंस से हैलेट भेजा गया मृतक की पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है लॉ एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है, परिजन को सूचित कर दिया गया है ट्रैक्टर को कल्याणपुर फतेहपुर मैं पकड़ लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here