फतेहपुर जनपद के खागा में आज समाजसेवी फिरोज राजा एवं खागा कोतवाली अरुण चतुर्वेदी के द्वारा गरीब छोटे बच्चों को इस ठंड में जैकेट कंबल देकर छोटे बच्चों को मुहैया कराया गया स्वेटर जैकेट पाकर छोटे बड़े बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठते प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर विजयपुर में आज समाजसेवी के द्वारा आज फिरोज रजा खागा कोतवाली प्रभारी एवं पूरा स्टॉक के द्वारा लगातार कई दिनों से गरीब असहाय बच्चों एवं बुजुर्गों को कभी कंबल देकर कभी अन्य सामग्री देकर लगातार लोगों की मदद की जा रही है बताया कि हम लोगों के द्वारा प्रयास है कि हर तरीके से बेसहारा लोगों को उनकी मदद की जाए ।इस मौके पर खागा कोतवाली अरुण चतुर्वेदी समाजसेवी फिरोज रजा एवं तमाम स्टाफ के लोग मौजूद रहे।