लगातार हरे फलदार वृक्षों की कटान जारी थाना हाथगाव लकड़ी माफियाओं का बना हब

हथगांव/ फतेहपुर जनपद के थाना हथगांव क्षेत्र में इस समय लकड़ी माफियाओ द्वारा हरे फलदार वृक्षों की कटान जमकर हो रही हैं। या यूँ कहे कि इस समय थाना हथगांव क्षेत्र के अंतर्गत जो भी ग्राम पंचायत क्षेत्र आते हैं वह ठेकेदारो व लकड़ी माफियाओं का हब बन चुका है। आपको बता दें कि पीर मोहम्मद पुर मजरे अलीपुर क्षेत्र में आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को सड़क के किनारे दिन – दहाड़े ग्राम प्रधान व ठेकेदारों की सरपरस्ती में एक गूलर का पेड़ और एक आम का पेड़ विशालकाय रूप में तकरीबन 25 से 30 वर्षों के थे जिन्हें देखते ही देखते लकड़ी माफियाओं ने धराशाई करते हुए फरार हो गये ।जब इस विषय में क्षेत्रीय लोगो से जानकारी दी गई तो वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह पेड़ ग्राम प्रधान के द्वारा कटाया जा रहा हैं । अभी चार-पांच दिन पहले हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिवलहा – नवाबगंज मार्ग पर भी खुलेआम दिन के उजाले में हरे आम के पेड़ की कटान की गई है ।जिसकी सूचना शासन और प्रशासन को दी गई है। परंतु इसके बाद भी लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और हरे वृक्षों के ऊपर लगातार आरा चला रहे हैं । अब ऐसे में यह प्रतीत होता है कि कहीं वन विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत तो नहीं जो कि एक जांच का विषय है। क्या योगी सरकार इस ओर लगाम लगाने में सफल हो पाएगी ।क्योंकि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कि हमेशा यही कोशिश रही है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए ताकि मानव जीवन सुरक्षित रह सके परंतु इस समय थाना हथ गांव में जो भी कार्य हो रहे हैं वह इसके विपरीत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here