खागा /खखरेरू कनपुरवा कोटेदार की लगातार मनमानी सर चढ़कर बोल रही है शासन के द्वारा बहुत सारी योजनाएं आमजन मानस को भेजी जाती है इसके बावजूद शिव भजन कोटेदार का कोटे में न बैठकर अपने लड़के गोलू को पूरी जिम्मेदारी दे दी नतीजा हर महीने के राशन वितरण में अनपढ़ भोली भाली जनता से फिंगर लगवा लिया जाता है अगले दिन राशन देने की बात कही जाती है पब्लिक करती भी क्या अगले दिन 3/4 घंटे राशन वितरण कर बांटने का काम बंद कर दिया जाता है जिसमें गेंहू का मंहगा होना हीरे मोती जैसा कोटेदार शिवभजन के लिए साबित होता है लोगों का हर महीने का राशन 75/80किंवटल में आधा भी नहीं वितरण किया जाता है जिससे बड़ी संख्या में आमजन मानस में काफी आक्रोश भारी संख्या में कार्ड धारक पात्र महिला पुरुष खाद्यान्न के लिए हो रहे परेशान हुई नोक झोंक,।
खखरेरू कनपुरवा सितलूपुर ये तीनों गांव की पब्लिक बहुत ही परेशान हो रही है जो साफ देखा जा यही रवैया हर महीने के वितरण में धांधली की जाती है जिसका जन्ता भीड धमकी भरा वीडियो वायरल होते ही सुर्खियां बटोरता वही पब्लिक जब भी जाती कोटा बन्द रहता है मनमानी ढ़ंग से कोटा चलाना व गरीब कार्ड धारको को धमकी इन दबंग सहकारी खाद्यात की दुकान संचालकों का खास आम बात है अधिकारी हमारी जेब मे, जहां जाना हो चले जाइए हमारा कुछ भी नहीं होगा ऐसा मनमानी करने वाले कोटेदार के बिरुध जनता मे आक्रोश माननीय जिलाधिकारी महोदिया जी को कोटे की जांच कराकर राशन वितरण सही सुचारू रूप से आमजन मानस तक शासन की दी गई योजना का लाभ हर राशनकार्ड धारकों तक सही लाभ मिल सके कनपुरवा कोटेदार हजारों का राशन हड़पना गरीब लाचार से बिगड़े बोल बात करना जनता के बीच हकीकत देखी जा सकती हैं लोगों से सही बात नहीं करता तीन गांवों की मुनादी करवा कर हकीकत देखी जाए तो सब सामने आ जायेगी लोगों का राशन पहले लगा फिंगर का न देकर नया फिंगर लगवा कर अगला राशन दे दिया जाता है पिछले राशन को अगले बार देने का आश्वासन दिया जाता है ये बहुत निंदनीय स्थिति है ऐसे कोटेदार की पब्लिक का पेट भरने वाला राशन डकार लिया जाता है