फतेहपुर..हसवा विकास खंड क्षेत्र के फरीदपुर ग्राम पंचायत में बहुप्रतीक्षित 52 बीघा जमीन पर बने गौशाला का 23 जनवरी को लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जायेगा!
ब्लाक प्रमुख विकास पासवान और खंड विकास अधिकारी ने गौशाला का मौका पर ग्राम प्रधान जयसिंह से जानकारी लिया गया! एक चिकित्सा कक्ष, दो पशु शेड, खांद डालने के लिए दो पक्का गड्ढा, भूसा कक्ष, पेयजल उपलब्ध व्यवस्था को देखा गया है! इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयसिंह, सचिव राजू मौर्य, अनवर, जयकरन, धीरेन्द्र यादव, सहित अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे!