खागा/फ़तेहपुर बीती रात खागा कोतवाली व नगर क्षेत्र के प्रभु नगर नई बस्ती निवासी पारस नाथ पुत्र रणजीत के सूने पड़े घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अन्दर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरे के अन्दर आलमारी में रखी नगदी जेवरात समेत कीमती उपकरण पार कर दिये।
घटना के वक्त भुक्तभोगी घर मे मौजूद नहीं था। जो कि दो दिन पूर्व स्वजनों समेत घर मे ताला लगाकर अपने गाँव गया था।
पड़ोसियों ने घर के टूटे ताले व बिखरे पड़े सामान की जानकारी भुक्तभोगी को दी थी।
भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरी के बावत काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस द्वारा किया गया हर प्रयास विफल रहा। लाख प्रयासों के बावजूद भी पुलिस के हाँथ ऐसा कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगा। जिससे चोरों तक आसानी से पहुंच सके।
पुलिस ने भुक्तभोगी पारस नाथ पुत्र रणजीत निवासी प्रभु नगर नई बस्ती की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।