खागा/फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनि एक युवती को रात के समय घर से बाहर लघुशंका करने जाते समय पहले से घात लगाकर बैठे उसी के गाँव के ही आरोपी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। बकौल पीड़िता आरोपित ने युवती से दुराचार के बाद उसके घर मे घुसकर मुँह बन्द रखने व शिकायत करने की दशा में परिवार समेत जान माल की धमकी भी दी।
पीड़ित युवती ने माँ के साथ कोतवाली पहुँचकर पुलिस को अपने गाँव के ही पड़ोसी आरोपित फैसल पुत्र सुबराती के खिलाफ लिखित तहरीर देकर जबरन दुराचार करने व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपित पर इसके पूर्व भी शादी का झांसा देकर कई बार अनैतिक सम्बन्ध बनाए जाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुराचार व जानमाल की धमकी देने का नामजद मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
पुलिस मामले की जांच व फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
हलांकि गाँव मुहल्ले मे मामले को लेकर दोनों के बीच लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चलने व युवती के स्वजनों को जानकारी होने पर आरोपी पक्ष पर शादी का दबाव बनाए जाने के लिए एफ आई आर दर्ज कराए जाने की बात स्वीकारी है जिन्होंने मामले को पूरी तरह मनगढ़ंत कहानी करार दिया है।
वही मामले के बावत कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here