फतेहपुर/ हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राज्यमंत्री पुत्र कुंवर आदित्य प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर घोष गांव में समाजसेवी गुलाम नवी के आवास में क्षेत्रीय दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष गांव में दिव्यागों को कंबल वितरण करते हुए हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राज्यमंत्री पुत्र कुंवर आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय गरीब दिव्यांग मोहम्मद फईम, मोहम्मद नईम,रूप चन्द्र, बृजमोहन,रीता देवी, अशोक,सुजीत, रामसजीवन, मोहम्मद अनीस, सचिन सहित सलेमपुर गोली, सुल्तानपुर घोष व अमाव गांव के लगभग एक दर्जन दिव्यांग लोगों को कंबल वितरण किया गया। और इन्होंने बताया कि इस ठंडक में दिव्यांग लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वितरण किया गया है।सभी लोग किसी प्रकार से ठंडक से निजात मिल जाती है लेकिन इन लोगों को ठंडक काटना मुश्किल हो जाता है।
इस मौके पर बहेरा सादात प्रधान डॉ 0 हसीन अंसारी,डाक्टर राजीव कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार सिंह,शैलू सिंह,केबी सिंह, मनीष प्रताप सिंह, मोहम्मद लाडले,चुन्नू सलमानी,चांद आलम, मोहम्मद नसीम सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here