●महिलाएं काट रही हैं स्वास्थ्य केंद्र के 2 महीने से लगातार चक्कर●

●बच्चों की जन्म प्रमाण पत्र को लेकर महिला हैं परेशान संविदा कर्मचारी कर रहा है मनमानी●

आगरा।-( खंदौली) संविदा कर्मचारी युवक रोज आज कल आज कल के लिए टहला देता है,यह ऐसा कैसा स्वास्थ्य केंद्र है जो कि एक संविदा कर्मचारी के बिना नहीं होता कोई काम,महिलाओं ने बताया कि कभी शादी का बहाना लगाकर 8 दिन की छुट्टी पर जाता है कर्मचारी तो कभी अपने कक्ष में नहीं दिखाई देता,महिला छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रहती हैं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परेशान जन्म प्रमाण पत्र के लिए काट रही है महीनों से चक्कर।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रधानाचार्य को भी नहीं दिखाई देता महिलाओं परेशान होना,
आगरा सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव कब लेते हैं इस मामले पर संज्ञान देखने वाली बात यह होगी,अब देखने वाली बात यह होगी कि बृजेश पाठक डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री कब और क्या कार्रवाई करते हैं ऐसे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर जो घोर लापरवाही बरत रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here