खागा /फतेहपुर कस्बा स्थिति जी टी रोड कोतवाली के समीप नहर पुलिया स्थित एक घर में हीटर से कमरे में आग लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह से आग को काबू किया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।जिसका परिजनों ने नौबस्ता गंगा घाट ले जाकर अन्तिम संस्कार कर दिया।
खागा कस्बा कोतवाली के समीप नहर पुलिया स्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ 0 अजय गुप्ता के पिता वृंदावन गुप्ता उम्र लगभग 85 वर्ष पुत्र बलभद्र प्रसाद गुप्ता की सुबह समय लगभग 4 बजे हीटर से कमरे में आग लगने के कारण जलकर मौत हो गई। बताया जाता है की दिनांक 12 जनवरी 2023 कि सुबह सोते समय रूम हीटर से कमरे में आग लग गई थी। जब परिजनों को शीशे के चटकने व छत की पीओपी की चट चट की आवाज सुनते ही लोगों को तरह तरह की शंकाएं होने लगी।तभी दौड़कर कमरे की ओर जाकर देखा कि आग लगी हुई है। उसी समय आज की आवाज सुनते ही सभी लोग एकत्रित हो गए और किसी तरह आग को काबू करने में जुट गए लेकिन तब तक में उक्त वृद्ध ब्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उन्होंने बताया कि जिसकी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here