खागा (फ़तेहपुर) कोतवाली क्षेत्र की मंझिलगांव चौकी अंतर्गत बरक्तपुर गाँव स्थित पँचायत घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसके अन्दर रखा कम्प्यूटर, इन्वर्टर व बैट्री समेत कीमती उपकरण पार कर दिये। और
ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की लिखित तहरीर दी है।
ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
ग्रामीणों ने भी घटना को वादी ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव की सोंची समझी साजिश करार दिया है। जिन्होंने वादी ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव द्वारा पँचायत घर मे लगने वाले उपकरणों को बगैर खरीदे ही उपकरणों की खरीद फरोख्त के नाम पर लाखों का बिल पास करवाने व रुपयों के बंदरबांट कर। स्वयं की भृष्टाचारी करतूतों को छिपाने के लिए पँचायत भवन में चोरी होने का झूँठा स्वांग रचने की आशंका जाहिर की है।
पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया घटना को संदिग्ध माना है।
मामले के बावत खागा कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी।