फतेहपुर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर,ने बताया कि उ0प्र0 अपनी परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है जिसमें प्रेरणा श्रोत प्रधानमंत्री का 2026-27 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन बनाने का ध्येय है। इस कड़ी में उ०प्र० राज्य को 01 ट्रिलियन का योगदान करना है। औद्योगिक विकास हेतु उठाये गये विभिन्न सुधारात्मक कदमों, नीतियों में अमूल परिवर्तन के माध्यम से निवेश को आकर्षित करने के लिये 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है। इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के. हसवा विकास खण्ड के सभागार कक्ष में लघु उद्योग भारती एवं जिला प्रशासन फतेहपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12.01.2023 को इन्वेस्टर्स समिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त उद्योग फतेहपुर अन्जनीश प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की गयी जिसमें मुख्य रूप से एम०एस०एम०ई० नीति- 2022 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं अन्य 20 विभागों की नीतियों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी।
इसके उपरान्त लघु उद्योग भारती फतेहपुर के कोषाध्यक्ष उदयभान एवं वीरेन्द्र सिंह (सदस्य) द्वारा उपस्थित भावी उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के सम्बन्ध में अपने उद्योग की बारीकियों के सम्बन्ध में अपना अनुभव साक्षा किया गया।
उसके उपरान्त नितिन श्रीवास्तव ए०पी०ओ० मनरेगा श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक प्रबन्धक,बैंक आफ बडोदा द्वारा उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिये प्रेरित किया गया तथा अपने ब्लाक सम्बन्धित योजनाओं के बारे में भी जानकारी यहाँ उपस्थित लोगों को दी गयी।
अन्त में सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित उद्यमियों से अपील की गयी कि वे इस महत्वाकाक्षी जनपद में अधिक निवेश करें, इसमें किसी प्रकार की परेशानी उनको होती है तो वे उन्हें तुरन्त अवगत कराये ताकि जिला प्रशासन की मदद से उसे दूर कराया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त उद्योग फतेहपुर, खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद के अन्य प्रतिष्ठित उद्यमीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here