फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर में ज्योति संचय आई केयर सेंटर शाखा बिंदकी फतेहपुर के द्वारा क्षेत्रीय लोगों की आंखों के उपचार हेतु निशुल्क कैंप का आयोजन हुआ। कैंप पर आंखों के उपचार हेतु मरीज पहुंचकर अपनी आंखो की जांच सहित उपचार कराया। जांच के दौरान मरीजों को प्राथमिक उपचार हेतु दवाओं के साथ उन्हें उपचार एवं निशुल्क ऑपरेशन के प्रति जागरूक किया। ज्योति संचय आई केयर सेंटर के संचालक नेत्र सर्जन डॉक्टर ए आर वर्मा के सौजन्य से पंहुचे डॉक्टर नकुल वर्मा ने बताया कि कैंप में आज लगभग 4 दर्जन से अधिक आंखों के मरीजों का परीक्षण दौरान उपचार किया गया साथ ही 15 मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन के लिए ज्योति संचय आई केयर सेंटर शाखा बिंदकी में हॉस्पिटल वाहन के द्वारा ले जाकर मुफ्त ऑपरेशन एवं दवाओं के साथ लेंस लगाए जाएंगे जिससे वह अपनी आंखों की रोशनी से प्रकृति को देख सकेंगे। इस मौके पर चिकित्सक संग ग्राम प्रधान उमाकांत कुशवाहा सहित अन्य रहे।