फतेहपुर; शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,फतेहपुर में रेंजर्स शिविर का उदघाटन हुआ। उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अपर्णा मिश्रा ने कहा कि देश सेवा में रेंजर्स की महती भूमिका है। इस उद्देश्य को देखते हुए रेंजर्स को देश सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए ।शिविर के प्रथम दिन रेंजर्स के प्रशिक्षकों श्री अतुल सिंह ,श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती संगीता सचान, श्रीमती शालिंद्री देवी ने रेंजर्स को विभिन्न विधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड प्रार्थना ,झंडा गीत, रेंजर्स के प्रतीकों जैसे झंडा, त्रिदल कमल मार्च पास्ट ,गांठ बांधने का प्रशिक्षण दिया गया। इसअवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर मीरा पाल रेंजर्स समिति के अन्य सदस्य डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, डॉक्टर चारु मिश्रा ,श्री बसंत कुमार मौर्य ,डॉक्टर जिया तसनीम सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।