बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के बसिया के ग्राम प्रधान विजय चौधरी ने ज्ञानोदय शिक्षण प्रशिक्षण संस्था बसिया के 15 दिव्यांग छात्रों में स्कूल ड्रेस और खाद्य सामग्री देकर छात्रों का हौसला बढाया। कहा कि दिव्यांग अब अनेक क्षेत्रों में निरन्तर प्रगति का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
संस्था के प्रबंधक सूर्यभान चौधरी ने बताया कि ज्ञानोदय शिक्षण प्रशिक्षण संस्था को जन सहयोग से संचालित किया जा रहा है। 15 छात्रों को आवासीय शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है और 4 शिक्षक उन्हें शिक्षा दे रहे हैं। संस्था का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को सफलता के नये आकाश से जोड़ना है। दिव्यांग छात्रों में स्कूल ड्रेस वितरण के दौरान मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार, कोकिला मिश्र, चन्द्रभान चौधरी, प्रदीप कुमार के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here